संजय गुप्ता, INDORE. प्राथमिक शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा 2020 (एमपीटेट) को पास करने वाले उम्मीदवार मप्र में एक लाख 94 हजार से ज्यादा है। वहीं इसके लिए मप्र स्कूली शिक्षा व जनजाति विभाग ने केवल 18527 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें भी जनजाति वर्ग की 47 सीटों को ध्यान में रखते हुए मप्र शासन ने 57 फीसदी यानी दस हजार 82 पद केवल इसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निकाले हुए हैं। वहीं इस वर्ग में क्वालीफाइड उम्मीदवार ही पद से कम केवल 9315 है।
पदों को बढ़ाकर 51 हजार करने की मांग
प्राथमिक शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा 2020 (एमपीटेट) को पास करने वाले उम्मीदवार मप्र में एक लाख 94 हजार से ज्यादा है। इसके चलते इन पदों को बढ़ाकर 51 हजार करने की मांग कर रहे उम्मीदवारों ने अब आत्महत्या करने की चेतावनी देने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा संबोधित करते हुए इच्छामृत्यु मांगने के भी वीडियो डालने शुरू कर दिए है। द सूत्र के पास कुछ युवाओं के यह वीडियो आए हैं। वहीं इस मामले में युवा बेरोजगार 23 दिसंबर को एक बार फिर भोपाल में विरोध प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं।
किस वर्ग में कितने उम्मीवार दावेदार
- अनारक्षित वर्ग- 2988 पद निकाले गए हैं- क्वालीफाइड उम्मीदवार 34533- यानि एक पद पर दावेदार 11 से ज्यादा
यह खबर भी पढ़ें
एसटी वर्ग छोड़कर हर जगह भर्ती के लिए कई दावेदार
मप्र शासन द्वारा निकाले गए खाली पदों को देखें तो यदि एसटी वर्ग के पद छोड़ दिए जाएं तो बाकी वर्ग के लिए कुल पद 8445 पद बचते हैं और इसके लिए कुल क्वालीफाइड दावेदार एक लाख 85 हजार से ज्यादा है। यानि औसतन हर पद के लिए 22 युवा दावेदार है। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग में तो दिए गए पदों के मुकाबले में क्वालीफाइ उम्मीदवार हर पद के मुकाबले औसतन 35 तक है। ऐसे में तय है अधिकांश को निराशा ही हाथ लगेगी।